Bihar Bed Common Entrance Test Notes (CET-B.Ed)

Bihar Bed Common Entrance Exam (CET-B.Ed) 2025

Bihar Bed Entrance Exam 2025: यह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसकी सुचना Lalit Narayan Mithila University के आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अगर आप भी बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो इस लेख के माध्यम से आप Bihar Bed प्रवेश परीक्षा 2025 से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं।

CET-BEd Bihar नोटिफिकेशन 2025 ललित नारायण मिथिला द्वारा यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.lnmu.ac.in/ पर उपलब्ध करा दी गई है। सभी इच्छुक छात्र एवं छात्राएँ आधिकारिक वेबसाइट से बिहार बी.एड सूचना 2025 पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं और ऑनलाइन के माध्यम से बिहार Bihar Bed Entrance Test Exam 2025 के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

Bihar BEd Entrance Exam 2025

बिहार बी.एड में अपना नामांकन करवाने के लिए जितने भी छात्र एवं छात्राएं Bed Entrance Exam 2025 की तैयारी कर रहे थे, उन सभी के लिए अच्छी खबर है कि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार बी.एड सीईटी 2025 के लिए आधिकारिक सूचना प्रकाशित कर दी है। इस लेख के माध्यम से, हम सभी छात्रों को बिहार बी.एड 2025 से संबंधित जानकारी देंगे और आपको यह भी बताएंगे कि बिहार बी.एड 2025 आवेदन पत्र ऑनलाइन कैसे आवेदन करें, इसके लिए आपको इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा।

Bihar B.ED Entrance Exam 2025 – Overview

Name of the UniversityLalit Narayan Mithila University (LNMU)
Name of the ExamBihar B.Ed. Common Entrance Test (CET-BED) 2025
Total Seats37,400
Who Can ApplyAll India Applicants Can Apply
Required Minimum Bihar B.ED Entrance Exam 2025 EligibilityGraduation with 50% marks`
Mode of ApplicationOnline
Application FeesUR: ₹ 1000/-
EBC, BC, EWS, Women and Disabled: ₹ 750/-
SC / ST: ₹ 500/-
Official websitebiharcetbed-lnmu.in
Exam TypeOffline
Bihar Bed Common Entrance Test Notes (CET-B.Ed)
Bihar Bed Common Entrance Test Notes (CET-B.Ed)

Bed Bihar Entrance Test Exam 2025? How To Online Apply

Bihar B.Ed. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET-BED)-2025 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी बिहार बी.एड. प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन मोड के माध्यम से Bihar Bed Form 2025 भर सकते हैं। जिसके लिए अभ्यर्थियों को कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार से है।

  • सबसे पहले LNMU के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद Apply Online पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • एक बार जब रजिस्ट्रेशन कर लेंगें तो आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाते है, जिसके माध्यम से आप लॉग इन कर सकते है।
  • और फॉर्म फिल करने के लिए पूछे गए जरुरी जानकारी के साथ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को उपलोड करके अपना फॉर्म फिल कर सकते है।
  • जब एक बार आप अपना फॉर्म फिल कर देते है, तो फाइनल सबमिट करने के लिए फॉर्म फीस ऑनलाइन के माध्यम से पेय कर सकते है।
  • जिसके बाद आपका फॉर्म सक्सेसफुल होता है। और आपको रेसिविंग भी मिल जाता है।

बिहार बी.एड 2025 आवश्यक दास्तावेज

Bed Bihar Form Apply Online करने के लिए आवेदनकर्ता के पास यह कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट का होने अनिवार्य है, जो इस प्रकार से है:

  • मैट्रिक मार्कशीट
  • इंटर मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता के फोटो
  • आवेदनकर्ता का हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी ETC.

Bihar B.ED Syllabus 2025

बिहार बी.एड प्रवेश परीक्षा 2025 का एग्जाम 120 अंको का होता है, जिसके विषय सूचि में कुछ महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं जो इस प्रकार हैं:

  • General English (15 प्रश्न)
  • General Hindi (15 प्रश्न)
  • Logical & Analytical Reasoning (25 प्रश्न)
  • General Awareness (GK/GS – 40 प्रश्न)
  • Teaching-Learning Environment in Schools (25 प्रश्न)

FAQs: बिहार बी.एड से जुडी महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. Bihar Bed 2025 Result Date.?

बिहार बी.एड 2025 का रिजल्ट 10 जून के साम 12:00 PM से 4:00 PM बजे तक आने के संभवना है।

Q. बिहार बी.एड 2025 की परीक्षा तिथि क्या थी?

2025 में आयोजित होने वाली बिहार बी.एड परीक्षा की तिथि पहले ललित नारायण मिथिला द्वारा यूनिवर्सिटी के द्वारा 24 मई 2025 तय की गई थी। लेकिन इसको बाद में बदलकर 28 मई 2025 कर दी गई।

Q. बिहार बी.एड एंट्रेंस एग्जाम ऑनलाइन होता है या फिर ऑफलाइन

बी.एड की परीक्षा 2025 तक ऑफलाइन ही आयोजित हुई है, लेकिन इसकी कोई संभवना नहीं है की आगे भी ऑफलाइन ही होगी या नहीं।

Q. बी.एड एंट्रेंस एग्जाम कौन दे सकता है।

बी.एड का एंट्रेंस परीक्षा वैसे व्यक्ति दे सकता है, जिसने ग्रेजुएशन कम्प्लीट कर ली हो, और सरकारी मास्टर की तैयारी करना चाहता हो वैसे व्यक्ति है बिहार बी.एड का प्रवेश परीक्षा देकर आपना B.Ed में नामांकन करवा सकता है।

Scroll to Top